चक्रधरपुर रेल मंडल में एनआई कार्य को लेकर कई ट्रेनें रहेगी रद्द
चक्रधरपुर रेल मंडल में 16 से 22 दिसंबर तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें वाराणसी रांची एक्सप्रेस, हटिया टाटानगर एक्सप्रेस, और अन्य शामिल हैं। कुछ ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट और रीशिड्युल होकर चलेंगी। रद्द...
चक्रधरपुर। चकधरपुर रेल मंडल में एनआई कार्य को लेकर 16 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर को विभिन्न तिथियों में कई ट्रेनें रद्द रहेगी। कई ट्रेने शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिन होकर चलेगी तो कई ट्रनों को परिर्वर्तित व रीशिड्युल होकर चलाया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रद्द होने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर 18612 वाराणसी रांची एक्सप्रेस , 15, 21 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 18611 रांची वाराणसी एक्सप्रेस 16 ,20 और 21 दिसंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 18312 विशाखापत्तनम वाराणसी एक्सप्रेस 23 दिसंबर रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 18313 वाराणसी विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 22 दिसंबर रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 18602/18601 हटिया टाटानगर हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 18628/18627
रांची हावड़ा रांची एक्सप्रेस 16 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 08196/08195 हटिया टाटानगर हटिया मेमू 16, 19 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 08607/08608 हटिया सानकी हटिया मेमू 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 08617/08618 हटिया सानकी हटिया मेमू 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 18036/18035 हटिया खड़गपुर हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर कर रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया झारसुगुड़ा हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 08696/08695 रांची बोकारो स्टील सिटी रांची मेमू 16, 18 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
शार्ट टर्मिनेटेड ट्रेनें
ट्रेन नंबर 08694 लोहरदगा रांची मेमू 9, 11,16,19 से 22 दिसंबर तक पीस्का तक ही जाएगी। इन दिनों यह ट्रेन रांची से पीस्का नहीं जाएगी।
रीशिज्यु़ड होकर चलने वाली ट्रेन
ट्रेन नंबर 20887 रांची वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 16, 20 से 22 दिसंबर तक 30 मिनट रीशिड्युल होकर चलेगी।
ट्रेन नंबर 07255 हैदराबाद पटना स्पेशल 18 दिसंबर को
ट्रेन नंबर 13425 मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस 21 दिसंबर और ट्रेन नंबर 07052 रक्सोल सिंकदराबाद स्पेशल 17 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग राउरकेला सीनी चांडिल मुरी कोटशिला होकर जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।