बरसुआं बीरमित्रापुर पेसेंजर ट्रेन से कट कर दो भाईयों की मौत
राउरकेला में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना में दो भाइयों, रंजन और जगन पात्रा की मौत हो गई। दोनों भाई काम से लौटते समय रेलवे ट्रैक पार करते समय बरसुआं बीरमित्रापुर पेसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। रंजन की मौके...

राउरकेला।चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला और पानपोस रेलवे स्टेशन के बीच बासंती कॉलोनी हरिपुर बस्ती के पास बरसुआं बीरमित्रापुर पेसेंजर ट्रेन से कट कर दो भाईयों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही राउरकेला जीआरपी शव को जब्त कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक बासंती कॉलोनी हरिपुर बस्ती में रहने वाले रंजन पात्रा(18) और उसका भाई जगन पात्रा(15) राउरकेला के सिविल टाउनशीप के पास पानपोस रोड स्थित कौशल्या होटल में काम करते थे, मंगलवार की रात्रि करीब साढे नौ बजे दोनों काम खत्म कर घर लौट रहे थे, इसी दौरान हरिपुर बस्ती के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान दोनों भाई बरसुआं बीरमित्रापुर पेसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही रंजन पात्रा की मौत हो गई, जबकि जगन पात्रा को गंभीर रुप से घायल अवस्था में ईलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




