Tragic Road Accident in Silphodi Claims Lives During Christmas Celebrations सड़क दुर्घटना में घायल पुरानीबस्ती निवासी सोनू साहू की इलाज के दौरान मौत, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTragic Road Accident in Silphodi Claims Lives During Christmas Celebrations

सड़क दुर्घटना में घायल पुरानीबस्ती निवासी सोनू साहू की इलाज के दौरान मौत

क्रिसमस के अवसर पर बुढ़ीगोड़ा मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता देखने के बाद लौटते समय सिलफोड़ी में एक सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में बष्टमपदा निवासी ईश्वर माझी की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 27 Dec 2024 01:07 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में घायल पुरानीबस्ती निवासी सोनू साहू की इलाज के दौरान मौत

चक्रधरपुर, संवाददाता। क्रिसमस के अवसर पर बुढ़ीगोड़ा मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता देखने के बाद लौटने के दौरान बुधवार की देर शाम सिलफोड़ी में सड़क दुर्घटना हुआ था। उस दुर्घटना में बष्टमपदा निवासी ईश्वर माझी की मौत हो गई थी। जबकि दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें पुरानीबस्ती निवासी सोनू साहू का गुरुवार को इलाज के दौरान दोपहर में मौत हो गई। सोनू को पांव समेत अंदरुनी चोटें आई थीं। अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में इलाज के बाद घायलों को बेहतर इलाज को लेकर रेफर किया गया था। सोनू साहू के परिजन भी उन्हें इलाज को लेकर जमशेदपुर ले गए थे। गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गया। बता दें कि ट्रिपल राइड स्कूटी ने टेंपो में टक्कर मारा था। इस दुर्घटना में बष्टमपदा गांव निवासी संदीप महतो एवं टेम्पो में सवार बंगलाटांड निवासी मो. हसन घायी हो गए थे। जिनका उपचार जमशेदपुर में चल रहा हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।