Tragic Road Accident in Odisha Claims Life of 40-Year-Old Man मनोहरपुर : सड़क हादसे में एक की मौत, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTragic Road Accident in Odisha Claims Life of 40-Year-Old Man

मनोहरपुर : सड़क हादसे में एक की मौत

मनोहरपुर के रायकापाट निवासी 40 वर्षीय जतरू लकड़ा की ओड़िशा के कोपसिंगा में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह ससुराल से लौटते समय एक मालवाहक टेम्पो की टक्कर का शिकार हुए। जतरू एक गैराज में मैकेनिक थे। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 4 Sep 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
मनोहरपुर : सड़क हादसे में एक की मौत

मनोहरपुर, संवाददाता। ओड़िशा के जराईकेला स्थित कोपसिंगा में बुधवार की शाम हुए सड़क हादसे में मनोहरपुर प्रखंड के रायकापाट निवासी 40 वर्षीय जतरू लकड़ा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के वक्त वह अपने ससुराल से अपने घर लौट रहा था। जानकारी के मुताबिक जतरू अपनी पत्नी और बच्चे को ससुराल पहुंचाने कोपसिंगा गया था। वहां से वह अपनी बाइक से लौट रहा था। तब गांव के पास ही सामने से आ रहे एक मालवाहक टेम्पो ( ओडी - 14 एई/ 9651 ) ने उसकी बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक जराइकेला स्थित फॉरेस्ट नाका के पास एक गैराज में मैकेनिक था। वहीं सूचना मिलते ही ओडिसा पुलिस मामले में कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।