मतकमबेडा गांव के पास मोटरसाइकिल और टेम्पू में टक्कर, एक युवक की मौत
चक्रधरपुर में एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक राजू बोदरा की मौत हो गई। वह मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदार के घर लौट रहा था, तभी मतकमबेड़ा गांव के पास टेम्पू से टकरा गया। राजू को अस्पताल ले जाया गया,...

चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर-रांची मुख्य मार्ग के कराईकेला थाना क्षेत्र के मतकमबेड़ा गांव के समीप सोमवार की देर शाम सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर प्रखंड के लौड़िया गांव निवासी 22 वर्षीय राजू बोदरा मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर कराईकला से घर लौट रहा था। तभी मतकमबेडा गांव के पास मोटरसाइकिल और टेम्पू में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार राजू बोदरा के सिर में गंभीर चोट आई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल राजू को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के उपरांत चिकित्सक ने राजू बोदरा को मृत्य घोषित कर दिया। बताया जाता है कि राजू बोदरा बगैर हेलमेट के बाइक चला रहा था। अगर हेलमेट पहनकर बाइक चलता तो उसकी जान जाती। इधर घटना के सूचना पाकर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी अपने छोटे बच्चे के साथ अस्पताल पहुचकर बिलाप कर रहे थे। इधर सूचना पाकर झामुमो नेता दिनेश जेना, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।