टुलदीरी में नहाने के दौरान डूबने से पोस्टमास्टर की मौत
चक्रधरपुर प्रखंड के ईचाकुटी में तेलंगाना के युवक सबावत श्रीहरि की डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा था, तभी तेज बहाव में बह गया। काफी खोजबीन के बाद उसका शव नदी से बरामद हुआ।...

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के ईचाकुटी के टुलदीरी में नहाने के दौरान डूबने से तेलंगाना के युवक की मौत हो गई। तेलंगाना के निजामाबाद निवासी सबावत श्रीहरि चक्रधरपुर के ओटादीरी गांव में ब्रांच पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत थे। वह अपने दोस्त तेलंगाना के विजय कुमार, गुगलोत सतीश, गुगलोत मोहन और प्रेम दास के साथ ईचाकुटी गांव घूमने गये थे। सभी दोस्त चक्रधरपुर प्रखंड के ग्रामीण पोस्ट ऑफिस में ब्रांच पोस्ट ऑफिस के पदों पर कार्यरत हैं। दोस्तों ने सबावत श्रीहरि को ईचाकुटी की प्राकृतिक दृश्य दिखाने ले गया था। क्योंकि ओटादीरी गांव आने-जाने के दौरान संभावित श्रीहरि को दृश्य अच्छा लगता था।
रविवार की दोपहर दोस्तों ने ईचाकुटी के नदी गये। जहां पर सबावत श्रीहरि नहाने के लिए नदी में उतरा। जब वह पानी में डुबकी लगा रहा था, तभी तेज बहाव आया और उसे बहाकर ले गया। संभवत: श्रीहरि को तैरना नहीं आता था। हालांकि उसके दोस्त प्रेम दास उन्हें बचाने का कोशिश किया, लेकिन बचा नहीं पाया और पानी में बह गया। ग्रामीणों की मदद से रविवार की शाम तक उसकी खोजबीन की गई, लेकिन सबावत श्रीहरि का पता नहीं चल पाया। सोमवार की सुबह काफी खोजबीन के बाद सबावत श्रीहरि का शव नदी में मिला। ग्रामीणों के सहयोग से मृतक की लाश को नदी से निकाला गया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। इधर, लाश मिलने पर चक्रधरपुर पुलिस ने पंचनामा किया। उसके सर पर चोट लगा था। जबकि बदन में कपड़ा नहीं था, सिर्फ वह गुलाबी रंग का बनियान पहन रखा था। इधर, शव की पोस्टमार्टम के बाद उन्हें दोस्तों को सौंप दिया गया। शव को ताबूत में रख कर दोस्तों ने पैतृक गांव तेलंगाना ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




