चक्रधरपुर-सोनुवा रोड़ में स्कूटी एवं टेंपो में टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग के सिलफोड़ी के पास बुधवार की देर शाम ट्रिपल राइड स्कूटी ने एक टेम्पो में धक्का मार दिया। जिससे इस दुर्घटना में एक व्यक्ति

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग पर सिलफोड़ी के पास बुधवार देर शाम ट्रिपल राइड स्कूटी ने एक टेंपो में टक्कर मार दी। इस घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि क्रिसमस पर बुढ़ीगोड़ा मैदान में खेलकूद सह मेला का आयोजन हुआ था। वहां मेला देखकर अपने घर लौट रहे पुरानी बस्ती निवासी सोनू साहू के साथ कराईकेला थाना क्षेत्र के बष्टमपदा गांव निवासी संदीप महतो और ईश्वर माझी स्कूटी से चक्रधरपुर आ रहे थे। सिलफोड़ी के पास टेंपो से बाइक टकरा गयी। टेंपो में बैठे चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के बंगलाटांड निवासी मोहम्मद हसन को भी चोट लगी। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ईश्वर माझी की मौत हो गयी। तीन घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।