Tragic Accident in Chakradharpur One Dead Six Injured in Overturned Vehicle दो दिन पूर्व सवारी गाड़ी पलटने से एक व्यक्ति की मौत, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTragic Accident in Chakradharpur One Dead Six Injured in Overturned Vehicle

दो दिन पूर्व सवारी गाड़ी पलटने से एक व्यक्ति की मौत

चक्रधरपुर के सोनुवा थाना क्षेत्र में एक सवारी गाड़ी के पलटने से 26 वर्षीय सुरेश पूर्ति की मौत हो गई। वह शादी में शामिल होकर लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ। दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 25 Dec 2024 01:13 AM
share Share
Follow Us on
दो दिन पूर्व सवारी गाड़ी पलटने से एक व्यक्ति की मौत

चक्रधरपुर, संवाददाता । सोनुवा थाना क्षेत्र के सरजमहातु कोंकुवा चौक में रविवार की देर रात्रि सवारी गाड़ी पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हो गए थे। मृतक युवक चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के कुलीतोडांग पंचायत के धनगांव टोला टोडांगसाई गांव के 26 वर्षीय सुरेश पूर्ति था। ग्रामीणों ने बताया कि 22 दिसंबर को टाटा मैजिक सवारी गाड़ी संख्या जेएच05सीसी 9740 में सवार होकर धनगांव टोडांगसाई दर्जनों ग्रामीण गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कितापी गांव में शादी में गए थे। शादी के बाद सभी ग्रामीण सवारी गाड़ी में सवार होकर वापस धनगांव टोडांगसाई आ रहे थे। इसी दौरान रात्रि 11 बजे कोंकुवा चौक स्थित तालाब के पास सवारी गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण पलट गई। जिससे इस दुर्घटना में सुरेश पूर्ति के सर में गंभीर चोट आई। जिसके बाद मौजूद लोगों ने एक प्राइवेट गाड़ी को बुलाकर उसे चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन रात्रि में ही उसकी मौत हो गई। रात काफी ज्यादा होने पर ग्रामीण बीच रास्ते से ही उसे घर लेकर चले गए। सोमवार को ग्रामीणों ने सोनुवा थाना में मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई में जुट गई। सोमवार को देर शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। जिसके बाद मंगलवार की दोपहर ग्रामीण चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया। इधर ग्रामीणों ने सवारी गाड़ी मालिक मृतक के परिजनों का भरण पोषण के लिए 6 लाख रुपये की मांग की हैं। साथ ही नाबालिक चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की हैं। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता श्याम जामुदा ने बताया कि मृतक प्रदान संस्था में फिल्ड स्टॉफ के रूप में काम करता था। घर में उसके अलावा कोई कमाने वाला नहीं हैं। इसलिए वाहन मालिक मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि जल्द दें। वहीं पोस्टमार्टम कराने काफी संख्या में महिला-पुरुष अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।