पनसुआं डैम में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, वोटिंग का लिया आनंद
साल के अंतिम रविवार को पोड़ाहाट क्षेत्र का सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल सोनुवा का पनसुआँ डैम में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। लोग पनसुआँ डैम

सोनुवा, संवाददाता। साल के अंतिम रविवार को पोड़ाहाट क्षेत्र का सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल सोनुवा का पनसुआं डैम में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। लोग पनसुआं डैम पहुंच कर पिकनिक का आनंद लेते हुए स्पीड मोटरबोट का आनंद उठाया। इस दौरान पर्यटकों को पनसुआं डैम का प्राकृतिक सौन्दर्य का मनमोहक दृश्य खुब भाया। रविवार को पर्यटकों ने डैम के आसपास घास की मैदान में पिकनिक मना कर लजीज व्यंजनों का लुफ़्त उठाया। वहीं, डैम के समीप स्थित मां पाउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना भी किया। रविवार को सोनुवा के अलावा चक्रधरपुर, चाईबासा, जमशेदपुर आदि कई जगहों से पर्यटक पनसुआं डैम पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।