पोड़ाहाट अनुमंडल के पिकनिक स्थलों पर उमड़ी सैलानियों की भीड़
चक्रधरपुर के पोड़ाहाट अनुमंडल में साल के अंतिम रविवार को सैलानियों की भारी भीड़ देखी गई। लोग परिवार और दोस्तों के साथ नकटी डैम, पम्प रोड, हिरणी फॉल और पनसुवां डैम में पिकनिक मनाने पहुंचे। वोटिंग की...

चक्रधरपुर, संवाददाता । साल के अंतिम रविवार को पोड़ाहाट अनुमंडल के पिकनिक स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी। पोड़ाहाट अनुमंडल के नकटी डैम, पम्प रोड, हिरणी फॉल तथा पनसुवां डैम में रविवार को पिकनिक मनाने के लिए सैनाली काफी संख्या में पहुंचे। लोग सुबह से ही परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक स्थल पर पहुंच गये थे। जहां खूब मौज-मस्ती की साथ ही परिवार और दोस्तों के साथ ललीज व्यंजन का लुप्त उठाया। वहीं नकटी डैम तथा पनसुवां डैम में सैलानियों के लिए वोटिंग की सुविधा है। वोटिंग की सुविधा होने के कारण काफी संख्या में सैलानी यहां पहुंच कर वोटिंग का आनंद उठाया। नकटी डैम में सुबह से ही वोटिंग के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं नकटी डैम के नीचे वन विभाग द्वारा पार्क का भी निर्माण कराया गया है, जहां पार्क में भी काफी संख्या में लोग पहुंचकर आनंद उठाया। साल के अंतिम रविवार होने के कारण लोगों की छुट्टी रहती है। छुट्टी होने के कारण ज्यादातर लोग पिकनिक स्थल पहुंचकर दोस्तों एवं परिवार के साथ आनंद उठाया। वहीं नकटी डैम को समिति द्वारा सुंदर ढंग से भी सजाया गया है। इसे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं हिरणी फॉल में भी काफी संख्या में सैलानी पहुंच कर पिकनिक का आनंद उठाया। साथ ही प्राकृतिक की सुंदरता को देखा।
नये साल पर भी उमड़ेगी पर्यटकों की भीड़ :
नये साल पर भी पोड़ाहाट अनुमंडल के पम्प हाउस, एस मोड़, बोदरा पुल, नकटी डैम, पनसुवां डैम, बांटकटा डैम, हिरणी फॉल, समीज कोयल कारो संगम, महादेवशाल मंदिर, कंसरा मंदिर आदि क्षेत्रों में पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।