ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुररोशनी सक्षम साथी कार्यक्रम का आयोजन

रोशनी सक्षम साथी कार्यक्रम का आयोजन

राउरकेला इस्पात संयंत्र(आरएसपी) द्वारा सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के जीवन साथियों के लिए एक परामर्श कार्यशाला रोशनी सक्षम साथी का आयोजन किया...

रोशनी सक्षम साथी कार्यक्रम का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSun, 29 Jul 2018 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

राउरकेला इस्पात संयंत्र(आरएसपी) द्वारा सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के जीवन साथियों के लिए एक परामर्श कार्यशाला रोशनी सक्षम साथी का आयोजन किया गया। सिविक सेंटर में आयोजित कार्यशाला में जीएम वित्त एवं लेखा एम के एल चांद बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। वहीं, डीजीएम कार्मिक विजया मिश्रा अतिथि के रुप में उपस्थित थीं। कार्यशाला में सेवानिवृत्त होने वाले 182 कर्मचारी अपनी पत्नी के साथ उपस्थित थे। मौके पर चांद ने कर्मचारियों द्वारा आरएसपी में किये गये कार्यो की चर्चा की। साथ ही सेवानिवृति को प्राकृतिक घटनाचक्र के रुप में स्थापित करते हुये कहा कि इसे मुस्कुराहट के साथ स्वीकार करना चाहिए और आगे की जिंदगी सहर्ष गुजरने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए। मौके पर उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की पत्नियों को भी उन्हें आगे की जिंदगी गुजारने में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में डीजीएम वित्त एवं लेखा जी एस दास द्वारा कर्मचारियों को वित्तीय सुरक्षा के उपायों को बारे में जानकारी दी गई, वहीं सहायक महाप्रबंधक ए महती द्वारा सेवानिवृति के बाद किस प्रकार नए जीवन सुचारु रुप से चलेगा, इसकी जानकारी दी गई। साथ ही विजया मिश्रा द्वारा सार्थक जीवन के लिए अच्छा स्वस्थ्य, कल्याण और समग्र दृष्टीकोण सुनिश्चित करने सहित कई जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक एस बडपंडा द्वारा किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें