बंडामुंडा और सीनी रेलवे अस्पताल में चिकित्सक सहित अन्य सुविधा बढोत्तरी करने की मांग
चक्रधरपुर में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल सीएमएस डॉ. एसके मिश्रा से मिला और बंडामुंडा तथा सीनी रेलवे अस्पतालों में चिकित्सकों की नियुक्ति और सुविधाओं में सुधार की मांग की। उन्होंने डायलिसिस,...
चक्रधरपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल चक्रधरपुर रेल मंडल के सीएमएस डा. एस के मिश्रा से मुलाकात किया और चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा और सीनी रेलवे अस्पताल में चिकित्सक मुहैया कराने सहित विभिन्न सुविधाओं में बढोत्तरी करने की मांग की। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस संगठन के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सह महासचिव तथा चक्रधरपुर रेल मंडल के को-ऑडिनेटर जहांगीर हक की अगुआई मे सीनी वर्कशॉप के शाखा सचिव संजय श्रीकांत समेत संगठन के वरिय पदाधिकारियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के मिश्र से उनके कार्यालय में मुलाकात किया गया और सीनी वर्कशॉप में महिला चिकित्सक मुहैया कराने, फिजिशियन डॉक्टर सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक पदस्थापित करने की मांग की। इसके अलावा बडांमुडां रेल अस्पताल में डायलिसिस एवं अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने के साथ साथ अस्पताल के प्रांगण में शेड निर्माण करने की मांग किया गया है, जहां मरीजों को अस्पताल से दुसरे अस्पताल में रेफ़र करने के दौरान मरीजों को एंबुलेंस में लेने के क्रम में बारिश एवं धूप के दिनों में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है । इसे लेकर हस्पताल के कर्मचारी एवं बडांमुडां मे कार्यरत कर्मचारियों मे असंतुष्टी देखने को मिल रहा है। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.के मिश्र ने कहा बडांमुडां हस्पताल में डायलिसिस एवं अल्ट्रासाउंड मशीन मुहैया करने को लेकर कोलकाता मुख्यालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एन मल्होत्रा से बात की गयी है। रुम एलॉट कर जल्द ही मशिन फिट कर ओप्रेटर मुहैया कर दिया जाएगा। इसके अलावा सीनी हस्पताल मे पारमानेट डॉक्टर के आलावा महिला डॉक्टर जल्द ही मुहैया किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।