ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुररेलवे के ग्रुप सी और डी कर्मचारियों के बच्चों के लिए तीन दिनी आवासीय कैंप

रेलवे के ग्रुप सी और डी कर्मचारियों के बच्चों के लिए तीन दिनी आवासीय कैंप

दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय गाडेनरीच के कार्मिक विभाग द्वारा स्टॉफ बेनिफिट फंड(एसबीएफ) के तहत रेलवे के ग्रुप सी और डी कर्मचारियों के बच्चों के लिए तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया...

रेलवे के ग्रुप सी और डी कर्मचारियों के बच्चों के लिए तीन दिनी आवासीय कैंप
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 26 Dec 2018 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता, कर्मचारी, बच्चे, कैंप चक्रधरपुर। संवाददाता दपूरे मुख्यालय गार्डेनरीच के कार्मिक विभाग द्वारा स्टॉफ बेनीफिट फंड(एसबीएफ) के तहत ग्रुप सी और डी कर्मचारियों के बच्चों के लिए तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन कोलकाता के निराला रिसोर्ट में किया गया। कैंप में दपूरे के कुल 80 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें चक्रधरपुर रेल मंडल के ग्रुप सी और डी कर्मचारियों के 19 बच्चे शामिल हैं। तीन दिवसीय कैंप में शामिल होने के लिए बुधवार को कोलकाता पहुंचे, जहां से उन्हें रिसोट में ले जाया गया। इस दौरान बच्चों के बीच चित्रांकन, पेंटिंग, क्रियेटिव राइटिंग, क्विज, स्टोरी टेलिंग, योग सहित अन्य स्पर्धाओं का आयोजन किया जायेगा। कैंप का आयोजन एपीओ (समन्वय)जीआरसी के नेतृत्व में किया जा रहा है। वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल के ग्रुप सी व डी कर्मचारियों के सोनल कुमार, पी सिन्हा, रिया सिंह, सागर गोप, के महतो, एन मिंज, रेनू कुमारी पासवान, विश्वास नायक, रंजीता कुमारी प्रधान, मनीष प्रधान, अंकित दास, मनीषा महतो, प्रकाश गजराज, अनीश तिर्की, विशाल प्रधान, अंकित कुमार पाल, विकास पांडेय, के युवराज सहित कई शामिल हुए। चक्रधरपुर---26---दिसंबर---फाईल---01फोटो संख्या-01-कोलकाता में आयोजित तीन दिवीसय कैंप में शामिल होने वाले चक्रधरपुर रेल मंडल के ग्रुप सी व डी कर्मचारियों के बच्चे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें