ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरचाकी साप्ताहिक बाजार में नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं

चाकी साप्ताहिक बाजार में नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं

बंदगांव प्रखंड की नक्सल प्रभावित चाकी बाजार में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत यहां पेयजल की हैं। जबकि प्रत्येक शनिवार को यहां...

चाकी साप्ताहिक बाजार में नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 01 Nov 2023 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

बंदगांव, संवाददाता । बंदगांव प्रखंड की नक्सल प्रभावित चाकी बाजार में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। सबसे ज्यादा दिक्कत यहां पेयजल की है। जबकि प्रत्येक शनिवार को यहां शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों व्यापारी साप्ताहिक हाट में पहुंचते हैं। लेकिन यहां न तो पेयजल की सुविधा है और न ही शौचालय की। मंगलवार को चाकी पहुंचे पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव विजय सिंह गागराई को ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने चाकी बाजार पहुंचकर निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया कि चाकी बाजार का सोलर जलमीनार कई महिनों से खराब है। जिससे बाजार आने वाले ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी दिक्कत होती है। बाजार में पक्की सड़क नहीं है, जिससे बरसात के दिनों में लोगों को काफी दिक्कत होती है। इस बाजार में नकटी, कराईकेला, चक्रधरपुर, टेबो, शंकरा, दुधकुंडी, कारला, बंदगांव, हिरणीफॉल, हेसाडीह, कारिका समेत दर्जनों गांव के लोग सप्ताह भर के लिए सामान की खरीद-बिक्री करने आते हैं। मगर अब तक सरकार ने इस बाजार को उपेक्षित रखा है। विजय सिंह गागराई ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उपायुक्त से मिलकर यहां की समस्याओं की जानकारी दी जाएगी। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मांगरा ओडिया, मुंडा रंजीत बोदरा, मंगरा पूर्ति, सीपरीयन पूर्ति, सिरका टोपनो, एलिजर हंस, सुलेमान हंस, भीमसेन बोदरा, विश्राम पूर्ति आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े