Teachers Day Celebrated with Joy and Cultural Programs in Chakradharpur Schools चक्रधरपुर के स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के मना शिक्षक दिवस, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTeachers Day Celebrated with Joy and Cultural Programs in Chakradharpur Schools

चक्रधरपुर के स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के मना शिक्षक दिवस

चक्रधरपुर के स्कूलों में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और शिक्षकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 5 Sep 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
चक्रधरपुर के स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के मना शिक्षक दिवस

चक्रधरपुर । शुक्रवार को चक्रधरपुर के स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर हर्षोल्लास और धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की चित्र पर श्रद्धांजलि देकर केक काटा गया। वहीं विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात शिक्षक शिक्षिकाओं को उपहार देकर आर्शीवाद लिया। वहीं शिक्षकों ने विद्यार्थियों को गुरु शिष्य की महत्व को बताएं। शिक्षक दिवस को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह रहा। शहर सिस्टर निवेदिता महिला कॉलेज, मां अमिया देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किए।

नन्हें मुन्ने बच्चों ने नृत्य एवं संगीत के माध्यम से शिक्षकों का खुब मनोरंजन किया। आनंद विभोर होकर शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का कामना की। प्रेरणा स्वरुप शिक्षक शिक्षिकाओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी और उनकी उपलब्धियों से बच्चों को अवगत कराया। सिस्टर निवेदिता महिला कॉलेज के प्राचार्य देवव्रत महापात्र, जुनेद आलम,मां अमिया देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निर्देशक प्रवीर प्रमाणिक, प्राचार्या माधुरी प्रमाणिक, काकुली विश्वास आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।