Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsStudents Protest Against Teacher Shortage and Closure of Commerce Faculty at Chakradharpur Railway English Medium School
शिक्षकों की कमी और कॉमर्स संकाय बंद किये जाने का विरोध

शिक्षकों की कमी और कॉमर्स संकाय बंद किये जाने का विरोध

संक्षेप: चक्रधरपुर में छात्रों ने शिक्षकों की कमी और प्लस टू कॉमर्स संकाय बंद होने के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। झारखंड सरकार के निर्णय के बाद छात्रों में रोष है। रेलवे इंग्लिश मीडियम इंटर कॉलेज...

Wed, 9 July 2025 06:10 AMNewswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुर
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे मिक्सड हायर सेकंडरी स्कूल इंग्लिश मीडियम में शिक्षकों की कमी और प्लस टू कॉमर्स संकाय बंद कर दिए जाने को लेकर छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी सह स्कूल नियंत्रण अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। झारखंड में 42 अंगीकृत कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद कर दिए जाने कें झारखंड सरकार के निर्णय के बाद जहां स्कूलों में ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई तय की गई है। वहीं चक्रधरपुर रेलवे इंटर कालेज में कॉमर्स संकाय की इंटरमीडिएट की पढ़ाई इस वर्ष स्थगित कर दिए जाने से छात्र छात्राओं में रोष देखा जा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

चक्रधरपुर चाईबासा सहित अन्य शहरों के कई स्कूलों इंटरमीडिएट में भर्ती के लिए छात्र छात्राएं लंबी कतार लगाई खड़ी है वहीं चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र एक मात्र रेलवे इंग्लिश मीडियम इंटर कालेज बंद होने के कगार पर है। चक्रधरपुर रेलवे इंटर कॉलेज प्राचार्य ओम पाल सिंह सहित केवल पांच शिक्षकों से संचालित हो रहा है। शिक्षकों की कमी और रेलवे की उदासीनता के कारण इस वर्ष रेलवे इंटर कालेज में कॉमर्स संकाय में इंटरमीडिएट का एडमिशन स्थगित कर दिया गया है। यहां शिक्षकों की बहाली नहीं की जा रही है वहीं यहां के स्कूल के शिक्षकों को शैक्षिक कार्य के अलावा रेलवे के अन्य कार्यों में नियोजित किया जाता है जिससे शिक्षक छात्रों को पढ़ाने में अपनी जिम्मेदारी बखूबी नहीं निभा पाते है। एक दशक पहले दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रूप में पहचाना जाता था। लेकिन रेलवे के आला अधिकारियों की उदासीनता के कारण इसकी शाख धीरे धीरे कम होती गई और अब इसकी बदहाली छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। इस संबंध में रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल में संविदा के तौर पर कई शिक्षकों को हायर किया गया है। जल्द ही वे स्कूल में योगदान देंगे।