
बच्चों ने लिया अपने घरों के साथ आस-पड़ोस में झंडा फहराने का संकल्प
संक्षेप: चक्रधरपुर के मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यार्थियों ने तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी राजा राम धनवार की अगुवाई में तिरंगा रैली...
चक्रधरपुर, संवाददाता। मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यार्थियों ने शपथ ली और अपने-अपने घरों एवं आसपास तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस यूनिट एक के कार्यक्रम अधिकारी राजा राम धनवार ने किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने तिरंगा रैली निकाली। रैली के दौरान हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे देशभक्ति नारों से वातावरण को गुंजायमान हो रहा था। मौके पर प्राचार्य खुशबू कुमारी, डॉ. शिव प्रसाद महतो (विभागाध्यक्ष), डॉ. गणेश कुमार, नीतीश कुमार दास, शियोन बारला, अमित महतो, त्रिलोचन महतो, जमुना लकड़ा, अनिकेत सिन्हा शिव शंकर प्रधान सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




