Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsStruggling Disabled Man Seeks Free Travel Pass After Losing Hearing to Brain Fever

बस और रेलवे में पास के लिए दर दर भटक रहा है दिव्यांग रबिंद्र पात्र

चक्रधरपुर के रबिंद्र पात्र, जो 28 साल पहले मस्तिष्क ज्वर से बहरा हो गए थे, सरकारी बस और रेलवे पास के लिए परेशान हैं। ओडिशा सरकार ने उन्हें पहले नि:शुल्क पास दिया था, लेकिन इसकी अवधि 2024 में समाप्त हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 10 Feb 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
बस और रेलवे में पास के लिए दर दर भटक रहा है दिव्यांग रबिंद्र पात्र

चक्रधरपुर। मस्तिष्क ज्वर के ग्रसित होकर 28 साल पहले बहरा होने का जख्म लिए सरकारी बस और रेलवे पास के लिए दर दर भटक रहे मधुसुदन पल्ली के वार्ड क्रमांक-10 निवासी रबिंद्र पात्र का दुखड़ा सुनने को कोई तैयार नहीं है। मधुसुदन पल्ली के एक झुग्गी झोपड़ी में पत्नी और दो बेटियों के साथ रहकर मजदूरी का काम कर जीवन व्यतीत करने वाले रबिंद्र पात्र सरकारी बसों और रेल यात्रा के लिए पास की उम्मीद में दिन काटने को मजबूर है। सरकारी अस्पातल से शत प्रतिशत दिव्यांग घोषित किए गए असहाय रबिंद्र पात्र को दिव्यांग(बहरा) होने के कारण ओड़िशा सरकार ने बसों में यात्रा के लिए नि:शुल्क पास मुहैया कराया था जो 2024 में इसकी अवधि समाप्त हो गया है। वर्तमान कई बार विभागीय कार्यालयों में पास के लिए आवेदन किए जाने के बाद भी उसे बस के लिए नि:शुल्क पास नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बसों में उनकी नि:शुल्क यात्रा के लिए जहां ओड़िशा सरकार से आवेदन कर पास की मांग की है वहीं केंद्रीय रेल मंत्री और प्रधान मंत्री को पत्र लिखकर रेलवे में नि:शुल्क पास देने का निवेदन किया है। विदित हो कि 1996 में रबिंद्र पात्र को मस्तिष्क ज्वर हो गया। उसे ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के बाद वह स्वस्थ्य तो हो गया लेकिन उनकी श्रवण शक्ति सदा के लिए चली गई। बीमारी के बाद पूर्ण रुप से दिव्यांग(बहरा) हो जाने वाले रबिंद्र को राउरकेला सरकारी अस्पताल से शत प्रतिशत दिव्यांग प्रमाण पत्र मुहैया कराया गया है। रबिंद्र की चाहत है कि उसे बसों और रेल में नि:शुल्क यात्रा के लिए एक सहयोगी के साथ पास मुहैया कराया जाय। इस सबंध में उन्होंने रेल मंत्री, राज्य सरकार, जिला प्रशासन यहां तक की प्रधान मंत्री को भी पत्र लिखकर पास प्रदान करने की मांग की है। चार बेटियों के पिता रबिंद्र पात्र की दो बेटियों का विवाह हो चुका है वर्तमान वह पत्नी और अपने दो बेटियों के साथ मधुसुदनपल्ली में रहकर साथ एक निजी प्रिंटग प्रेस में बेंडिग काम कर अपना जीवन निर्वाह कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें