रांची से गोरखपुर और आनंद बिहार टर्मिनल के लिए चलेगी पूजा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनें
दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची रेल मंडल से कई सप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने की घोषणा की है। इनमें रांची-गोरखपुर, रांची-आनंद बिहार और चर्लापल्ली-शालीमार स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें...

चक्रधरपुर, संवाददाता दक्षिण पूर्व रेलवे ने आगामी त्योहारों को देखते हुए रांची रेल मंडल से होकर कई सप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन की घोषणा की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08629 रांची गोरखपुर सप्ताहिक पूजा स्पेशल 18 सितंबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रांची से 16. 50 बजे खुलेगी और यह ट्रेन दूसरे दिन 11.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। उसी प्रकार ट्रेन नंबर 08630 गोरखपुर रांची सप्ताहिक स्पेशल 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से 15.30 बजे खुलेगी और यह ट्रेन दूसरे दिन 09.30 बजे रांची पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे अधीन बोकारो स्टील सिटी में दिया गया है।
उसी प्रकार ट्रेन नंबर 02877 रांची आनंद बिहार सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 रांची से प्रत्येक शुक्रवार को रांची से 23.55 बजे खुलेगी और यह ट्रेन तीसरे दिन यानि रविवार को 03.00 बजे आनंद बिहार पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 02878 आनंद बिहार रांची स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को 04.00 बजे आनंद बिहार टर्मिनल से खुलेगी और यह ट्रेन दूसरेदिन 05.00 बजे रांची पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत मुरी रेलवे स्टेशन में दिया गया है। इन ट्रेनों के परिचालन से झारखंड के रांची और उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के यात्रियों के लिए यात्रा आसान हो जाएगा। 14 अक्टूबर तक चलेगी शालीमार चर्लापल्ली शालीमार एक्सप्रेस दक्षिण पूर्व रेलवे ने आगामी त्योहारों को देखते हुए चल्र्लापल्ली शालीमार चर्लापल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन की अवधि विस्तार किया है। ट्रेन नंबर 07225 चर्लापल्ली शालीमार स्पेशल ट्रेन परिचालन आगामी 13 अक्टूबर तक जारी रहेगा। वहीं ट्रेन नंबर 07226 शालीमार चर्लापल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन आगामी 14 अकटूबर तक जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




