जीईएल चर्च में गुरुवार देर शाम विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चर्च के फादर सीके मरांडी ने 2020 को विदाई देते हुए कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने व लोगों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने प्रभु यीशु के बताये गये मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि लगभग 430 साल तक लोग राजा के गुलाम रहे। अत्याचारी राजा लोगों पर जुल्म करता था। इसे देखते हुए प्रभु यीशु ने लोगों को पाप से मुक्ति दिलाने के लिए धरती पर जन्म लिया। उन्होंने कहा कि लोग आपसी सौहार्द में रहें, यही भाईचारा का संदेश है। इस दौरान मसीही समाज के लोगों ने पुराने साल को विदाई देते हुए एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर मसीही समाज के महिला-पुरुष मौजूद थे।
अगली स्टोरी