रांची होकर चलेगी टिटलागढ़-टुंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन
महाकुम्भ मेला-2025 के लिए टिटलागढ़-टुंडला-टिटलागढ़ कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन 9 जनवरी से 27 फरवरी 2025 तक चलेगी। इसमें विभिन्न प्रकार के कोच शामिल हैं। कुल 6 फेरे लगेंगे,...

चक्रधरपुर। महाकुम्भ मेला-2025 में अतिरक्ति भीड़ को देखते हुये यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08314/08313 टिटलागढ़-टुंडला-टिटलागढ़ कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन वाया रांची का परिचालन किया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 08314 टिटलागढ़-टुंडला कुम्भ मेला स्पेशल वाया रांची, यात्रा प्रारंभ 9 जनवरी 16 जनवरी, 23 जनवरी, 6 फरवरी, 20 फरवरी एवं 27 फरवरी 2025 को टिटलागढ़ से प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का टिटलागढ़ प्रस्थान गुरुवार 17:00 बजे, हटिया आगमन शुक्रवार 02:25 बजे प्रस्थान 02:30 बजे, रांची आगमन शुक्रवार 02:45 बजे प्रस्थान 02:50 बजे, मूरी आगमन शुक्रवार 04:00 बजे प्रस्थान 04:02 बजे एवं टुंडला आगमन शनिवार 02:30 बजे होगा। उसी प्रकार ट्रेन संख्या 08313 टुंडला- टिटलागढ़ कुम्भ मेला स्पेशल वाया रांची, यात्रा प्रारंभ दिनांक 11 जनवरी, 18 जनवरी, 25 जनवरी, 8 फरवरी 22 फरवरी एवं 1 मार्च 2025 को टुंडला से प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का टूण्डला प्रस्थान शनिवार 05.00 बजे, मूरी आगमन रविवार 00.10 बजे प्रस्थान 00.15 बजे, रांची आगमन रविवार 01.30 बजे प्रस्थान 01.40 बजे, हटिया आगमन रविवार 01.55 बजे प्रस्थान 02.00 बजे एवं टिटलागढ़ आगमन रविवार 11.00 बजे होगा। ये दोनों ट्रेंने कुल 6-6 फेरे लगाऐंगी। इन ट्रेनों में एसएलआरडी का 01 कोच, जनरेटर यान का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 09 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 02 कोच, वातानुकूलित 3-टियर (इकोनॉमी) के 02 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, कुल 20 कोच होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।