ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ झारखंड चक्रधरपुरदक्षिण पूर्व रेलवे ने आठ माह में की 132 मिलियन टन माल ढुलाई

दक्षिण पूर्व रेलवे ने आठ माह में की 132 मिलियन टन माल ढुलाई

आठ महीनों के भीतर132.22 मिलियन टन माल ढुलाई कर दक्षिण पूर्व रेलवे ने नया इतिहास रचा है। चक्रधरपुर रेल मंडल का इस कार्य में भूमिका महत्वपूर्ण...

दक्षिण पूर्व रेलवे ने आठ माह में की 132 मिलियन टन माल ढुलाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 06 Dec 2022 02:40 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। आठ महीनों के भीतर132.22 मिलियन टन माल ढुलाई कर दक्षिण पूर्व रेलवे ने नया इतिहास रचा है। चक्रधरपुर रेल मंडल का इस कार्य में भूमिका महत्वपूर्ण रही। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चालु वित्त वर्ष (2022-23) अप्रैल से नवंबर माह के दौरान 132.22 मिलियन टन माल की ढुलाई कर 11724.28 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया। पिछले वर्ष की इसी अवधि में 10466.70 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया था। इस वर्ष दक्षिण पूर्व रेलवे के आय प्रदर्शन में 12.02 फीसद की वृद्धि हुई है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप्रैल से नवंबर माह के दौरान कोयले की लोडिंग में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। इस अवधि में कुल 33.93 मिलियन टन कोयले की ढुलाई की गयी है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 27.03 फीसद अधिक है। बता दें की दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में प्रतिदिन लौह अयस्क, कोयला, पिग आयरन और तैयार स्टील, सीमेंट, पेट्रोलियम तथा कोयला की ढुलाई मालगाडिय़ों के द्वारा की जाती है। दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चार रेल मंडल आता है। इसमें चक्रधरपुर रेल मंडल सबसे ज्यादा माल ढुलाई कर रजस्व अर्जित करता है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।