
आनंदपुर में सर्पदंश से दो दिनों में दो की मौत
संक्षेप: मनोहरपुर के आनंदपुर थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में सर्पदंश से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। 30 वर्षीय महेश कंडायबुरू की मौत झाड़-फूंक के इलाज के कारण हुई, जबकि 7 वर्षीय स्वाति चम्पिया की...
मनोहरपुर, संवाददाता। आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दो दिनों में सर्पदंश से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना में बीते गुरुवार को आनंदपुर के बेड़ाइन्चिंडा गांव निवासी 30 वर्षीय महेश कांडायबुरू की मौत हो गई। जबकि दूसरी घटना में शुक्रवार को आनंदपुर के नारायण टोला निवासी आकाश चम्पिया की 7 वर्षीय बेटी स्वाति चम्पिया की मौत हो गई। स्वाति चम्पिया की मौत को लेकर परिजनों ने बताया कि स्वाति चांपिया गुरुवार रात्रि घर में सोयी हुई थी, जिसे रात्रि में जहरीले सांप ने डस लिया। सुबह पांच बजे जब परिजनों ने देखा तो पाया कि बच्चे के मुंह से झाग निकल रहा है।

इसके बाद परिजन उसे लेकर मनोहरपुर अस्पताल पहुंचे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। झाड़-फूंक के चक़्कर में गई महेश की जान: जबकि महेश कंडायबुरु की जान समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण व झाड़-फूंक के चक़्कर में चली गई। जानकारी के मुताबिक महेश को बीते बुधवार को रात में सांप ने उसके बांए हाथ की ऊंगली में डस लिया था, उस वक्त वह अपने घर पर सोये हुये था। घटना के बाद जब उसकी नींद खुली तो मदद की गुहार लगाई। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लाने की बजाय घर पर ही झाड़-फूंक के जरिए इलाज कराना शुरू कर दिया। परंतु हालत काफी बिगड़ने पर गुरुवार को सुबह करीबन 10 बजे परिजन उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। राउरकेला ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




