Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsSikhmukh MP Joba Majhi Raises 32 Demands for Passenger Facilities at Chakradharpur and Ranchi Rail Divisions

सांसद ने की चाईबासा जिला मुख्यालय को राजधानी रांची से रेल मार्ग से जोड़ने की मांग

सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने जमशेदपुर में रेलवे की बैठक में 32 मांगें रखीं। इन मांगों में चाईबासा को रांची से जोड़ना, चक्रधरपुर स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाना, और विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव सुनिश्चित करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 14 Jan 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर, संवाददाता। सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने सोमवार को जमशेदपुर के द वेव इंटरनेशल होटल में आयोजित चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल के अन्तर्गत सांसदों की डिवीजनल कमेटी की बैठक में शिरकत की। इस दौरान सांसद ने रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा, चक्रधरपुर के डीआरएम तरूण हुरिया सहित रेलवे के वरीय अधिकारियों के समक्ष अपने संसदीय क्षेत्र से सभी स्टेशनों में यात्री सुविधा और ट्रेन ठहराव की मांगों को प्रमुखता से रखा। सांसद ने रेलवे के समक्ष करीब 32 मांगे रखी। जिसमें चाईबासा जिला मुख्यालय को राजधानी रांची से रेल मार्ग से जोड़ने के बहुप्रतिक्षित मांग को धरातल पर उतारने, चक्रधरपुर स्टेशन के पास वाशिंग साइट को पुन: स्थापित करने, चक्रधरपुर स्टेशन के पोर्टरखोली और बाजार की ओर से आने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बुकिंग काउंटर को पुन: खोलने, चक्रधरपुर में रेलवे भर्ती बोर्ड की पुन: स्थापना, चक्रधरपुर स्टेशन के सामने और आरपीएफ बैरक की ओर लीजधारक दुकानदारों को उजाड़ने के पहले सुव्यवस्थित रूप से बसाने की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने, चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना करने, टाटानगर बक्सर एक्सप्रेस का ठहराव आदित्यपुर स्टेशन में देने, टाटानगर स्टेशन पर बढ़ते यातायात को देखते हुए आदित्यपुर स्टेशन को बी श्रेणी टर्मिनल स्टेशन बनाया जाए, टाटानगर दुर्ग एक्सप्रेस का ठहराव आदित्यपुर स्टेशन में देने, सोनुवा, गोइलकेरा, मनोहरपुर स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल एवं शौचालय की सुविधा मुहैया कराने, अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव मनोहरपुर स्टेशन में देने, टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस का विस्तार बड़बिल तक करने, सरायकेला जिला मुख्यालय को रेल पथ से सीधा जोड़ने, कांताबाजी एक्सप्रेस का ठहराव गोइलकेरा स्टेशन में देने, टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का ठहराव सोनुवा और मनोहरपुर में देने, कलिंग उत्कल एक्सप्रेस का ठहराव सोनुवा स्टेशन में देने, चक्रधरपुर रेल के समीप महात्मा गांधी पार्क का उचित देखरेख एवं चिल्ड्रेन पार्क का सौंदर्यीकरण, गोमो मेमू एवं टाटानगर-बिलासपुर ट्रेन का छोटे स्टेशनों में ठहराव होने के बावजूद यात्रियों से एक्सप्रेस का भाड़ा लिया जा रहा है, यात्रियों से पैसेंजर का भाड़ा लिया जाए, टाटा-इतवारी पैसेंजर का लोटापहाड़ एवं पोसैता स्टेशन में ठहराव सुनिश्चित करने की प्रमुख मांगे रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें