ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुररेल ठहराव-जन आंदोलन को लेकर गांव-गांव में हस्ताक्षर अभियान शुरु

रेल ठहराव-जन आंदोलन को लेकर गांव-गांव में हस्ताक्षर अभियान शुरु

सोनुवा। रेल ठहराव-जन आंदोलन को सोनुवा व गोईलकेरा के विभिन्न गांवों में हस्ताक्षर अभियान शुरु हो...

रेल ठहराव-जन आंदोलन को लेकर गांव-गांव में हस्ताक्षर अभियान शुरु
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 10 Aug 2022 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनुवा। रेल ठहराव-जन आंदोलन को सोनुवा व गोईलकेरा के विभिन्न गांवों में हस्ताक्षर अभियान शुरु हो गया। इसका शुभारंभ मंगलवार को गोईलकेरा बाजार से किया गया। यह आंदोलन सोनुवा, गोईलकेरा, टुनिया, पोसैता और लोटापहाड़ स्टेशनों में पूर्ववर्ती रेलगाड़ियों के ठहराव के लिए किया जा रहा एक संयुक्त और वृहद आंदोलन है। मौके पर क्षेत्रीय ग्रामीण जनता के मोबिन अंसारी जी, राजकुमार सिन्हा, गुड्डू वाजपेई, संदीप ठाकुर, सुखदेव लकड़ा आदि लोग उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें