ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरगुदड़ी बाजार से दुकानों को हटाने का दुकानदारों ने किया विरोध

गुदड़ी बाजार से दुकानों को हटाने का दुकानदारों ने किया विरोध

चक्रधरपुर की गुदड़ी बाजार में अवैध तरीके से बनाए गए दुकानों को हटाने के लिए चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव द्वारा पत्र लिखे जाने के बाद गुदड़ी बाज़ार...

गुदड़ी बाजार से दुकानों को हटाने का दुकानदारों ने किया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSun, 27 Jun 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर की गुदड़ी बाजार में अवैध तरीके से बनाए गए दुकानों को हटाने के लिए चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव द्वारा पत्र लिखे जाने के बाद गुदड़ी बाज़ार के दुकानदारों में नाराजगी है। इसे लेकर शनिवार शाम शहर के शोंडिक धर्मशाला परिसर में गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देव गिरी की अध्यक्षता में दुकानदारों की बैठक हुई। जहां मुख्य रूप से पूर्व विधायक शशि भूषण सामड भी उपस्थित हुए। बैठक में सुखराम उरांव द्वारा सरकार को लिखे गये पत्र का निंदा की गई। वहीं 28 जून की दोपहर दो बजे गुदड़ी बाजार में दुकानदारों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया। मौके पर कमल देव गिरी ने कहा कि पिछले दो साल से लोग कोरोना महामारी के कारण परेशानी झेल रहे हैं। ऐसे में विधायक सुखराम उरांव दुकानों को उजाड़ने की बात कह रहे हैं। पूर्व विधायक शशिभूषण सामाड ने कहा गुदड़ी बाजार से सरकार टैक्स ले रही है। गुदड़ी बाजार से सरकार को राजस्व जा रहा है। इसके बावजूद दुकानदारों को हटाना गलत है। बैठक में दुर्गा प्रसाद महतो, मो. फिरोज, योगेश तिवारी, मन्नु गुप्ता, राजेंद्र सालुजा, अरविंद पोद्दार, अनिरुद्ध गुप्ता, नरेश साव, उमेश शुक्ला, प्रहल्लाद गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें