ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरभगवान जलाराम की जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा

भगवान जलाराम की जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा

गुजराती समाज द्वारा बुधवार को चक्रधरपुर में हर्षोल्लास के साथ भगवान जलाराम की जयंती मनायी गई। समारोह का आयोजन गुजराती समाज भवन में किया गया...

भगवान जलाराम की जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरThu, 15 Nov 2018 04:54 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजराती समाज द्वारा बुधवार को चक्रधरपुर में हर्षोल्लास के साथ भगवान जलाराम की जयंती मनायी गई। समारोह का आयोजन गुजराती समाज भवन में किया गया था। इस अवसर पर पूजा अर्चना कर भजन-कीर्तन आदि का आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में गुजराती समाज के महिलाएं व बच्चों के अलावा अन्य लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा चक्रधरपुर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर गुजराती समाज भवन पहुंची। मौके पर गुजराती समाज के लोगों ने बताया कि झारखंड सहित पूरे देश में खासकर गुजरात में आज ही के दिन गुजराती समाज के लोग धूमधाम से जलाराम की जयंती मनाते हैं। चक्रधरपुर में आजादी के पूर्व से जलाराम जयंती समारोह का आयोजन किया जाता है। जलाराम बप्पा की पूजा अर्चना के बाद विशेष लंगर सह प्रसाद का भोग लगाया गया। लोगों ने जलाराम बप्पा को पूजकर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। इस मौके पर गुजराती समाज के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोग भी शामिल हुये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें