प्रखंड अंतर्गत आसनतलिया में बुधवार को दिन के करीब पांच बजे सात माह की गर्भवती 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान आसतलिया गांव निवासी दिलीप गोप की पत्नी यात्री गोप (45) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर विधायक सुखराम उरांव एवं थाना प्रभारी प्रवीण कुमार घटनास्थल पहुंचे। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने मामले की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पति दिलीप गोप ने बताया कि बुधवार को पत्नी ने उससे पचास रुपये लिये थे और आसनतलिया मेला देखने गई थी। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह नशापान भी करती थी। भारी सामान उठाने के दौरान पेट में दर्द उठा और रक्तश्राव होने लगा। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी कि रास्ते में ही उसकी की मौत हो गई। दिलीप ने कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण समय पर भोजन भी नहीं कर पाती थी। कमजोरी के कारण उसका शरीर भी दुबला हो गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
अगली स्टोरी