ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरअगले आदेश तक रेल टिकट में सीनियर सिटीजन को नहीं मिलेगी छूट

अगले आदेश तक रेल टिकट में सीनियर सिटीजन को नहीं मिलेगी छूट

कोरोना से बचाव को लेकर रेलवे ने सीनियर सिटीजन के तहत बुजुर्गों को रेल टिकट में मिलने वाली छूट को अगले आदेश तक बंद कर दिया...

अगले आदेश तक रेल टिकट में सीनियर सिटीजन को नहीं मिलेगी छूट
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSat, 21 Mar 2020 02:16 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना से बचाव को लेकर रेलवे ने सीनियर सिटीजन के तहत बुजुर्गों को रेल टिकट में मिलने वाली छूट को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। इससे अब बुजुर्गों (सीनियर सिटीजन) को रेल टिकट में पचास प्रतिशत की रियायत नहीं मिलेगी। रेल टिकट में रियायत लेने वालों में बुजुर्गों की संख्या ज्यादा थी। रेलवे ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि कोरोना के खतरे को देखते हुए रेलयात्री अपनी यात्रा टाल दें और रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में भीड़ में जाने से बचें। रेलवे में सफर करने के लिए रेल मंत्रालय के द्वारा विभिन्न कोटे के तकरीबन 200 से ज्यादा कैटेगरी में यात्रियों को यात्रा भाड़ा में रियायत देती थी लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए 15 कोटे को छोड़कर बाकि सारे कोटे में यात्रियों को फिलहाल रियायत देना बंद कर दिया है। 15 कोटे में दिव्यांग कोटे के चार और मरीज कोटे के 11 में ही रियायत मिलेगी। यह आदेश शुक्रवार से ही प्रभावी है, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा। रेलवे ने पहले ही स्टेशनों में प्लेटफार्म टिकट पांच गुणा तक बढ़ा दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें