रेल जीएम 9 को करेंगे गुवा व बड़बिल का दौरा
दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा 9 नवंबर को चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्थलों का दौरा करेंगे। वे डांगुवापोसी में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे, साथ...
चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा 9 नवंबर को चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाजामदा, गुवा, डांगुवापोसी, बड़बिल रेल खंड का दौरा करेंगे। इस दौरान वे डांगुवापोसी में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे। इसके बाद क्रू लॉबी में लोको पायलटों का ड्यूटी, रोस्टर क्रू मैनेजमेंट सिस्टम व अन्य उपकरण इत्यादि का जायजा लेंगे। इसके अलावा रनिंग रूम में लोको पायलटों के सुविधाओं एवं उन्हें परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी जांच करेंगे। जीएम अनिल कुमार मिश्रा इस दौरान रेलवे कॉलोनी का का निरीक्षण करेंगे साथ ही रेल कर्मचारियों के आवासों की स्थिति तथा उनके परिजनों से भी रूबरू होंगे। इस अवसर पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डी आर एम ए जे राठौर व दक्षिण पूर्व रेलवे के सभी वरीय अधिकारी शामिल रहेंगे। रेल जी एम के सचिव ने जीएम के चक्रधरपुर रेल मंडल के दौरे को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया है। जिसके मुताबिक 8 नवंबर को रेल जी एम मिश्रा रात 11 बजे शालीमार से विशेष ट्रेन से रवाना होकर 9 नवंबर को सुबह साढ़े सात बजे बोलानी खादान पहुंचेंगे। सुबह 8 बजे से बोलानी खादान से निरीक्षण प्रारंभ करेंगे। इसके बाद ओपन टाइम में बड़ा जामदा पहुंचेंगे और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे। इस दौरान बोलानी, बड़बिल और बड़ा जामदा गुड शेड और रेल खंड के अन्य साइडिंग का भी निरीक्षण करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।