एसडीओ ने किया नकटी डैम का निरीक्षण
बंदगांव।पोड़ाहाट एसडीओ रीना हांसदा ने रविवार को बंदगांव प्रखंड के नकटी डैम का निरीक्षण...
बंदगांव।पोड़ाहाट एसडीओ रीना हांसदा ने रविवार को बंदगांव प्रखंड के नकटी डैम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नकटी डैम में होने वाले मछली पालन और मोटर बोट आदि की जांच पड़ताल की। साथ ही नकटी डैम के बारे में जानकारी ली। मौके पर मुखिया सह मत्सय समिति के अध्यक्ष मिथुन गागराई ने नकटी डैम के लिकेज, नकटी डैम में मोटर बोट के लिए रैलिंग का निर्माण कराने, नकटी डैम का नहर निर्माण सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही आउटलेट से पानी रिसाब को लेकर चर्चा की। मौके पर एसडीओ ने मोटर बोट के लिए रैम्प निर्माण कराने सहित कई आश्वासन दिया। मौके पर मुखिया मिथुन गागराई, सुरेश गागराई, हेमंत गागराई, सचिन गागराई, सिद्धार्थ गागराई सहित कई मौजूद थे।
