ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरएसडीओ ने किया नकटी डैम का निरीक्षण

एसडीओ ने किया नकटी डैम का निरीक्षण

बंदगांव।पोड़ाहाट एसडीओ रीना हांसदा ने रविवार को बंदगांव प्रखंड के नकटी डैम का निरीक्षण...

एसडीओ ने किया नकटी डैम का निरीक्षण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSun, 22 Oct 2023 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

बंदगांव।पोड़ाहाट एसडीओ रीना हांसदा ने रविवार को बंदगांव प्रखंड के नकटी डैम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नकटी डैम में होने वाले मछली पालन और मोटर बोट आदि की जांच पड़ताल की। साथ ही नकटी डैम के बारे में जानकारी ली। मौके पर मुखिया सह मत्सय समिति के अध्यक्ष मिथुन गागराई ने नकटी डैम के लिकेज, नकटी डैम में मोटर बोट के लिए रैलिंग का निर्माण कराने, नकटी डैम का नहर निर्माण सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही आउटलेट से पानी रिसाब को लेकर चर्चा की। मौके पर एसडीओ ने मोटर बोट के लिए रैम्प निर्माण कराने सहित कई आश्वासन दिया। मौके पर मुखिया मिथुन गागराई, सुरेश गागराई, हेमंत गागराई, सचिन गागराई, सिद्धार्थ गागराई सहित कई मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें