Safety Concerns at Silphodi Primary School Due to Lack of Boundary Wall स्कूल में चहारदीवारी नहीं होने से बनी रहती है दुर्घटना की आशंका, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsSafety Concerns at Silphodi Primary School Due to Lack of Boundary Wall

स्कूल में चहारदीवारी नहीं होने से बनी रहती है दुर्घटना की आशंका

चक्रधरपुर के सिलफोड़ी प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवारी नहीं होने से बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। विद्यालय में 100 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन सड़क के निकटता के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 17 March 2025 12:18 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल में चहारदीवारी नहीं होने से बनी रहती है दुर्घटना की आशंका

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर-राउरकेला एनएच 320डी पर चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी के पास सड़क के किनारे बने प्राथमिक विद्यालय सिलफोड़ी में चहारदीवारी नहीं होने से हमेशा दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। विद्यालय की एलपान्ती सोय ने बताया कि विद्यालय में कक्षा एक पांचवी तक की पढ़ाई होती है और विद्यालय में सौ से अधिक बच्चे पढ़ते है, लेकिन विद्यालय में चहारदीवारी नहीं होने के कारण हमेशा बच्चों के मध्यान भोजन या फिर खेलकूद के दौरान एनएच पर जाने का खतरा बना रहता है। वहीं एनएनच पर हमेशा वाहनों की आवाजाही होती रहती है, जिस कारण दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। इतना ही विद्यालय में चहारदीवारी नहीं होने के कारण शाम ढलते ही विद्यालय में शराबियों का जमाबड़ा लग जाता है और शराबी शाम में शराब पीकर बोतल विद्यालय के कमरे में ही फेंक देते है, जिस कारण सुबह विद्यालय आने पर हर रोज उसकी साफ सफाई करानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि चहारदीवारी निर्माण के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई है, लेकिन अबतक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।