ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरसफल ऑपरेशन नार्कोस चलाने पर आरपीएफ टीम पुरस्कृत

सफल ऑपरेशन नार्कोस चलाने पर आरपीएफ टीम पुरस्कृत

पिछले दिनों जून महीने में 30 दिन तक लगातार अभियान चलाकर भारी मात्रा में गांजा

सफल ऑपरेशन नार्कोस चलाने पर आरपीएफ टीम पुरस्कृत
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 06 Jul 2022 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले दिनों जून महीने में 30 दिन तक लगातार अभियान चलाकर भारी मात्रा में गांजा की बरामदगी व गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी ओंकार सिंह ने अभियान में शामिल ऑपरेशन नार्कोस टीम को नगद राशी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सम्मानित किये गए आरपीएफ जवानों में ऑपरेशन नार्कोस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक रौशन कुमार, सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार मेहता, प्रधान आरक्षी मुकेश साहू, आरक्षी सरोज कुमार, आरक्षी गौरव कुमार और रूद्र प्रताप सिंह शामिल हैं। सभी जवानों को 1000 रुपये पुरस्कार दिए गए। बता दें की जून महीने में ऑपरेशन चलाकरआरपीएफ ने 22 मामलों में 34 गांजा तस्करों को पकड़ा है और 380.30 किलो गांजा जब्त किया है। जब गांजे की कीमत 25.42 लाख रूपये है। इस ऑपरेशन को सफल बनाने में मंडल के नारकोटिक्स ट्रेनिंग प्राप्त दो स्निफर डॉग मोंटी और मैक्स का अहम् योगदान है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें