Rourkela Steel Plant Inaugurates Renovated Leopard Enclosure at IG Park आईजी पार्क में आगंतुकों के लिए तेंदुए का जोड़ा बना आकर्षण का केंद्र, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsRourkela Steel Plant Inaugurates Renovated Leopard Enclosure at IG Park

आईजी पार्क में आगंतुकों के लिए तेंदुए का जोड़ा बना आकर्षण का केंद्र

राउरकेला स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक अतनु भौमिक ने इंदिरा गांधी पार्क के चिड़ियाघर में नवीनीकृत तेंदुए के बाड़े का उद्घाटन किया। इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। नए तेंदुए, एक नर और एक मादा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 28 Dec 2024 01:11 AM
share Share
Follow Us on
आईजी पार्क में आगंतुकों के लिए तेंदुए का जोड़ा बना आकर्षण का केंद्र

राउरकेला, संवाददाता। राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) द्वारा संचालित इंदिरा गांधी पार्क (आईजी पार्क) के चिड़ियाघर में नवीनीकृत तेंदुए के बाड़े का आरएसपी के प्रभारी निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (एचआर) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (ऑपरेशन) बिस्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (माइन्स) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) सुदीप पाल चौधरी, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, सीएमओ प्रभारी (एमएंड एचएस) डा. जयंत आचार्य, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (टीए एवं सीएसआर) पीके स्वाईं, मुख्य महाप्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग एवं उद्यानकृषि) बीके जोजो सहित प्लांट के कई मुख्य महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने आईजी पार्क में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और कहा कि मैं बचपन से ही आईजी पार्क में आता रहा हूं। इसलिए मेरी यह तीव्र इच्छा थी कि इसे और विकसित किया जाए तथा इसे सभी के लिए और अधिक आकर्षक बनाया जाए, खासकर बच्चों के लिए। मुझे खुशी है कि हाल के दिनों में पार्क में कई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। पुनर्निर्मित तेंदुआ बाड़ा पार्क के दो नए राजसी निवासियों का घर है, एक नर और एक मादा तेंदुआ, जिन्हें हाल ही में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित विनिमय कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र के पुणे में राजीव गांधी प्राणी उद्यान से स्थानांतरित किया गया है। नवीनतम जोड़े पार्क में अधिक आगंतुकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।