आरएसपी में कर्मचारी सहायता कार्यक्रम पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित
राउरकेला इस्पात संयंत्र में कार्यपालकों और गैर कार्यपालकों के लिए एक जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इसका उद्देश्य कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य, कार्यस्थल की चुनौतियों और कल्याण के बारे में जागरूक...

राउरकेला,संवाददाता राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के गोपबंधु सभागार में संयंत्र के कार्यपालकों और गैर कार्यपालकों दोनों के लिए कर्मचारी सहायता कार्यक्रम (ईएपी) पर एक जागरूकता कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य कर्मचारियों में मानसिक स्वास्थ्य, कार्यस्थल की चुनौतियों और समग्र कल्याण के बारे में जागरूकता पैदा करना और उन्हें मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान करके उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक मुद्दों से निपटने में मदद करना था। कार्यशाला डेढ़ दिन में तीन सत्रों में विभाजित थी। मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मानस रथ कार्यशाला के सभी सत्रों में उपस्थित रहे और प्रतिभागियों को व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए कार्यक्रम का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रत्येक सत्र में लगभग 150 कर्मचारियों ने कार्यशाला में भाग लिया। सत्रों का संचालन वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डा. एकता सांघी और मेसर्स ईएपी के मनीष तोमर ने किया,जिन्होंने बचपन के आघात से निपटने, कार्यस्थल के दबाव को प्रबंधित करने और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया। उल्लेखनीय है कि सेल ने सभी सेल कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के अधिकतम 3 (तीन) सदस्यों के लिए परामर्श सेवाएँ शुरू की हैं। जिसके तहत कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक कल्याण, तनाव प्रबंधन, वित्तीय और कानूनी चिंताओं, कार्य-जीवन संतुलन और पारिवारिक एवं संबंधों के मुद्दों सहित विभिन्न व्यक्तिगत और कार्य-संबंधी मुद्दों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान करेगा। कार्यशाला का समन्वय सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन)दिव्या साहू द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




