ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरअसरदार रहा राउरकेला बंद, याताया प्रभावित, दुकान बाजार भी रहे बंद

असरदार रहा राउरकेला बंद, याताया प्रभावित, दुकान बाजार भी रहे बंद

राउरकेला बार एसोसिएशन द्वारा राउरकेला को अलग जिला बनाने और हाईकोर्ट का राउरकेला में बेंच स्थापित करने की मांग को लेकर राउरकेला बंद का आह्वान किया...

असरदार रहा राउरकेला बंद, याताया प्रभावित, दुकान बाजार भी रहे बंद
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 28 Nov 2018 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

राउरकेला बार एसोसिएशन द्वारा राउरकेला को अलग जिला बनाने और हाईकोर्ट का राउरकेला में बेंच स्थापित करने की मांग को लेकर राउरकेला बंद का आह्वान किया था। राउरकेला के बंद को कांग्रेस, सीपीआई(एम) सहित कई संगठनों ने भी समर्थन किया था। सुबह छह से शाम छह बजे तक 12 घंटे के बुलाये गए बंद को सफल करने के लिए सुबह से ही राउरकेला बार एसोसिएशन, कांग्रेस पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के लोग सड़कों पर उतर गए थे। राउरकेला बार एसोसिएशन द्वारा बिसरा चौक पर जमा किया गया और टायर आदि जला कर विरोध किया। वहीं, कांग्रेस पार्टी द्वारा सेक्टर-21 स्थित कांग्रेस भवन के सामने सड़क जाम कर टायर आदि जलाया गया था। इसी प्रकार ट्राफिक टावर, उदितनगर कोर्ट के सामने, सेक्टर-7-17 चौक सहित कई जगहों पर वकीलों के साथ साथ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने सड़क जाम किया और टायर आदि जलाये। वहीं बंद के मद्देनजर शहर की अधिकांश दुकानें, बैंक, पेट्रोल पम्प में ताला लटका रहा। वहीं यातायात भी पुरी तरह से प्रभावित हुई। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राउरकेला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश बल ने कहा कि राउरकेला को जिला बनाने और हाईकोर्ट का राउरकेला में बेंच स्थापित करने की काफी पुरानीं मांगे है, वकील इसके लिए लंबे समय से चरण बद्ध आन्दोलन कर रहे है। लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे है। इसलिए उन्होंने कहा कि बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि जरुरत बड़ी तो आन्दोलन और तेज किया जायेगा। बंद कराने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय, पूर्व विधायक प्रभात महापात्रा, सदानन्द होत, राज किशोर प्रधान, सत्या शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में वकील सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकत्र्ता शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें