झरझरा हाट की बंदोबस्ती निरस्त करने पर सड़क जाम
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड की होयोहातु पंचायत के झरझरा हाट बंदोबस्ती निरस्त किये जाने से...

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड की होयोहातु पंचायत के झरझरा हाट बंदोबस्ती निरस्त किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को बांझीकुसुम-टोकलो मुख्य सड़क को सोनाराम चौक के पास पांच घंटे जाम कर रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक सड़क जाम रखा। इस दौरान बांझीकुसुम-टोकलो मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप रहा। इस दौरान जामकर्ताओं द्वारा प्रखंड प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
इधर सड़क जाम की सूचना पर टोकलो पुलिस दलबल के साथ झरझरा पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण इस बात पर अड़े थे कि जब तक प्रशासनिक अधिकारी आकर हाट बंदोबस्ती का आश्वासन नहीं देते हैं तब तक वे लोग नहीं हटेंगे। दोपहर में सड़क जाम की खबर पाकर चक्रधरपुर के अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की और उन्हें मामला को सुलझाने का आश्वासन दिया। अंचलाधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। जहां अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों एवं झरझरा बाजार सहकारिता समिति के सदस्यों को बताया कि जिनके द्वारा हाट का विरोध किया जा रहा है उन्हें तथा बाजार सहकारिता समिति के सदस्यों को बैठाकर मामला को सुलझाया जाएगा। इसके लिए कोल्हान अधीक्षक और डीडीसी की उपस्थिति में जल्द ही चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में दोनों पक्षों को बैठक के लिए बुलाया जाएगा। जहां उत्पन्न हुए समस्या का समाधान किया जाएगा। मौके पर जगमोहन तांती, मुचिया सामड, भरत सिंह गागराई, जगन सिंह हांसदा, शिव राम गागराई, सनिका तांती, गोविन्द गागराई, लखिन्द्र हांसदा, विदा गागराई, टाईगर मुंडारी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
