ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरनक्सल प्रभावित ईलाकों में हो रहा है सड़क का निर्माण

नक्सल प्रभावित ईलाकों में हो रहा है सड़क का निर्माण

आनंदपुर।आनंदपुर प्रखंड के रुंगीकोचा पंचायत के अतिनक्सल प्रभावित गांव ओनरकोचा से रांगामाटी हुटुटुवा मोड़ भाया सेरेंगदा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना...

नक्सल प्रभावित ईलाकों में हो रहा है सड़क का निर्माण
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSat, 03 Dec 2022 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आनंदपुर।आनंदपुर प्रखंड के रुंगीकोचा पंचायत के अतिनक्सल प्रभावित गांव ओनरकोचा से रांगामाटी हुटुटुवा मोड़ भाया सेरेंगदा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आरईईओ विभाग चक्रधरपुर के तत्वधान से 4 करोड़ रुपए की प्रकाल्लित राशि से मॉ विजया कंट्रक्शन कंपनी के द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण हुआ। तो तीन गांव के लगभग 1 हजार आबादी के लोगों को सड़क का लाभ मिलेगा। एक गांव से दूसरे गांव के लोगों की कंटीवीटी बढ़ जाएगी। बताते चले कि संवेदक द्वारा निर्माण कार्य आरंभ करते ही ग्रामीण शिकायत करने लगे है। ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण के नाम पर दर्जनों कीमती पेड़ो का कटा कर दिया जा रहा है। काटे जा रहे पेड़ वन विभाग या फिर स्थानीय रैयतों के अंतर्गत आता है। यह स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन पेड़ रैयत हो या वनविभाग दोनों स्थिति में किसी भी कार्य को लेकर परमिशन लेनी होती है। रैयतों को पेड़ काटने के लिए अंचल अधिकारी (सीओ) से लिखित आवेदन पर देकर अनुमति लेनी होगी। इसके साथ ही 6 किमी सड़क निर्माण के दौरान संवेदक को लगभग आधा दर्जन छोटा बड़ा आरसीसी व हुंमपाइप पुल का निर्माण करना होगा। जिसे लेकर संवेदक द्वारा निर्माण स्थल पर जंगल का घटिया पत्थर को जमा किया जा रहा है। अगर घटिया पत्थरों से पुल का निर्माण कार्य किया गया तो पुल का भविष्य ख़त्म हो जाएगा। अब सवाल यह उठता है। कि करोड़ों की लागत से सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है। तो विभाग के जेई और ईई योजना स्थल का किस प्रकार से निरीक्षण करते है। जो संवेदक को घटिया पत्थरों का इस्तेमाल करने का मौका मिल जा रहा जाता है। वही ग्रामीणों ने बताया कि अगर संवेदक द्वारा एसे घटिया कार्य किया जाता है। तो सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया जाएगा।ओनरकोचा से रांगामाटी हुटुटुवा मोड़ भाया सेरेंगदा तक 4 करोड़ रुपए की प्रकाल्लित राशि से सड़क निर्माण हो रहा है। अगर पेड़ों की कटाई व निर्माण के लिए घटिया पत्थर गिराया गया तो जांच किया जाएगा।- वासुदेव कुमार दास, कनींय अभियंता आरईईओ विभाग चक्रधरपुर।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें