अनुमंडल अस्पताल में मलेरिया के पांच व डायरिया के दो मरीज भर्ती
ठंड बढ़ते ही चक्रधरपुर में मलेरिया के मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही हैं। सोमवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पांच मलेरिया तथा दो डायरिया के म

चक्रधरपुर। ठंड बढ़ते ही चक्रधरपुर में मलेरिया के मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही हैं। सोमवार को अनुमंडल अस्पताल पांच मलेरिया तथा दो डायरिया के मरीज को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार राजापारम गांव निवासी प्रेमलाल पूर्ति, कोटसोना निवासी दिलशन होनहागा, आरबीएस हॉस्टल के कृष्णा टोपनो, तथा सुजित कुमार राजवार मलेरिया से पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती हैं। उनका उपचार चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है। जबकि डोमरा गांव निवासी लेंगा केराई तथा महालीमुरुप गांव निवासी कुरसो प्रिया प्रमाणिक डायरिया से पीड़ित होकर भर्ती है। बताते चलें कि चक्रधरपुर प्रखंड में नवंबर माह में कुल 161 लोग मलेरिया के शिकार हुए थे। जबकि इसी माह में 100 से ज्यादा मरीज मलेरिया से पीड़ित होकर अपना उपचार करवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।