सुविधाओं से वंचित हैं चिरंजी ब्लॉक के मोहल्लेवासी, स्ट्रीट लाइट की नहीं है व्यवस्था
चिरंजी ब्लॉक के लोग अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यहां सड़क, स्ट्रीट लाइट और कचड़ा उठाव वाहन की कमी है। बरसात में जल जमाव और नालियों की सफाई न होने से लोग परेशान हैं। नगरपालिका से किसी भी प्रकार...
चक्रधरपुर, संवाददाता । चक्रधरपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 के अंतर्गत आने वाले चिरंजी ब्लॉक मोहल्ले के लोग सुविधाओं से आज भी वंचित हैं। मोहल्ला का विस्तार काफी तेजी से हुआ हैं। साथ ही इस क्षेत्र में जिस तरह से जनसंख्या बढ़ी है उसके हिसाब से लोगों के लिए सुविधाएं नहीं बढ़ी। इस मोहल्ला में लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। इसमें मतदाताओं की संख्या ढाई हजार से ज्यादा है। चिरंजी ब्लॉक के नये मोहल्ला में सड़क नहीं है। सड़क नहीं होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चिरंजी ब्लॉक में डीपीएस स्कूल, आसमान छूती उंची मकानों सहित कई बड़े उद्योगपति, राजनेत, श्रमिक नेताओं का आवास है। कुछ बड़े फ्लैट में रेलवे कर्मचारी सहित गैर सरकारी संस्थानों और कारपोरेट घरानों में काम करने वाले वेतन भोगी भी रहते हैं। लगभग दो दशक पहले बने इस मोहल्ले से सटा हुआ वार्ड नंबर 21 का आम बगान इलाका है। नगरपालिका की ओर से आमबगान के पास साफ-सफाई की औपचारिकता निभाने के लिए एक बड़ा लोहे का डस्टबीन रखा दिया गया है। जो हमेशा कचड़ा से भरा रहता है। कभी कभार यहां से कचड़ा उठा लिया जाता है। नियमित रूप से कचड़ा उठाव नहीं होता है। चक्रधरपुर बाजार से होकर रेलवे क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बड़ी नाली को लोगों ने संकीर्ण बना दिया है। इससे बरसात के दिनों में लोगों के घरों में भी पानी घुसता है। इसी नाली से सारा गंदा पानी खेतों से होकर नदी में मिल जाता है। खासकर डीपीएस स्कूल के बच्चों को ज्यादा दिक्कत होती है। बरसात के दिनों में इस सड़क में जल जमाव हो जाता है। चिरंजी ब्लॉक का एक हिस्सा जानकी बस्ती है। जल निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां भी बरसात का पानी लोगों के घरों में घुसता है। चिरंजी ब्लॉक मोहल्ले में एनएच 75 से दक्षिण की ओर कुछ मीटर की दूरी पर एक नलकूप और उसी के पास एक जलमीनार है जो मोहल्ले के लोगों की पानी की जरूरतों को पूरा करता है। लोगों का कहना है की नलकूप से गंदा और मटमैला पानी निकलता जिससे इसका उपयोग नहीं होता है। मोहल्ले के निर्मल जेना के घर से मन्ना बशाख के घर तक की नाली की साफ-सफाई नहीं होती है। इसके कारण यहां हमेशा गंदगी भरा रहता है। साथ ही नाली के चारों ओर झाड़ियां उग आई है।
स्ट्रीट लाइट की नहीं है व्यवस्था :
चिरंजी ब्लॉक मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है। एक या दो खंभे में बल्ब लगा हुआ है। लेकिन ज्यादातर इस मोहल्ले में अंधेरा ही रहता है। इससे लोगों को रात के समय डर बना रहता है।
नहीं आता हैं कचड़ा उठाव वाहन:
चिरंजी ब्लॉक मोहल्ले में कचड़ा उठाव वाहन नहीं आता है। इससे मोहल्ले के लोग या तो अपना घर का सारा कचड़ा डस्टबीन में या बड़ी नाली में फेंक कर चले जाते हैं। इससे हमेशा नाली जाम रहती है।
नये मोहल्ला में नहीं हैं सड़क :
चिरंजी ब्लॉक के नये मोहल्ला में सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। लोग कच्चा रास्ते से होकर गुजरते हैं। इससे बरसात के दिनों में मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कत होती है।
मोहल्ला में नहीं बना है नाली :
चिरंजी ब्लॉक के नये मोहल्ला में नाली नहीं बना हुआ है। इस कारण लोग अपने घरों का पानी खेतों में गिराते हैं। लेकिन बरसात के दिनों में नाली का सारा पानी खेतों में मिल जाता है। इससे लोगों को दिक्कत होती है।
क्या कहते हैं वार्डवासी :
चिरंजी ब्लॉक में नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई नहीं किया जाता है। नालियों की सफाई लोग अपने निजी खर्च से करते हैं। नगर परिषद से इस क्षेत्र में कोई सुविधा नहीं मिल रहा।
-गुरुपद कर
चिरंजी ब्लॉक के लोगों को नगरपालिका कोई सुविधा मुहैया नहीं कराती है। हम निजी प्रयास से यथासंभव मोहल्ले की साफ-सफाई करते हैं।
-सुमित्रा देवी
चिरंजी ब्लॉक के नये मोहल्ला में सड़क नहीं है। सड़क बनाने की दिशा में नगर परिषद द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।
-नंदलाल द्वारी
चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र इलाका से प्रत्येक वर्ष टैक्स वसूल रहा है। जिस तरह से टैक्स की वसूली की जा रही है उसी रफ्तार से सुविधाएं भी मुहैया करानी चाहिए।
-रमेश शर्मा
मोहल्ले में लाइट की व्यवस्था नहीं है। साथ ही नियमित नालियों की सफाई नहीं होती है। इससे इस क्षेत्र के लोग काफी परेशान रहते हैं।
-पिंटू सिंह
नाली झाड़ियों से घीर गया है। बिजली के तार झूले हुए हैं। इससे हमेशा इस क्षेत्र में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नगर परिषद को इस क्षेत्र में भी विशेष ध्यान देने की जरुरत है।
-अनूज मुखी
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।