ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरफसलों को बर्बाद कर रहा लाल पानी : बारला

फसलों को बर्बाद कर रहा लाल पानी : बारला

टाटा स्टील खनन प्रबंधन एनजीटी के प्रावधानों की अनदेखी कर रही है। गांव के...

फसलों को बर्बाद कर रहा लाल पानी : बारला
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 19 Oct 2021 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

टाटा स्टील खनन प्रबंधन एनजीटी के प्रावधानों की अनदेखी कर रही है। गांव के नाले का पानी खदान की वजह से लाल हो रहा है जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। उक्त बातें आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक सुशील बारला ने कही। सोमवार को वे एकदिवसीय दौरे के क्रम में झारबेड़ा, हेसापि, बहदा गांव पहुंचे जहां स्थानीय मुंडा रोया सिद्दू की अध्यक्षता में ग्रामीणों संग बैठक की। ग्रामीणों ने कहा कि खदान के लाल पानी से खेत तो बंजर हो रहे हैं साथ ही पालतू जानवर भी लाल पानी पीकर बीमार हो रहे हैं। उक्त क्षेत्र का एकमात्र नाला भी लाल मिट्टी-पानी आने से विलुप्त होने के कगार पर है। विकास के लिए लौह अयस्क की आवश्यकता है पर खनन प्रबंधन को पर्यावरण एवं एनजीटी के प्रावधानों का भी अनुपालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसे लेकर प्रबंधन के साथ इन समस्याओं को रखते हुए उसका समाधान निकाला जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें