गुड्स ट्रेन मैनेजरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू
दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल में ट्रेन मैनेजरों की रिक्तियों में नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस क्रम में 135 गुड्स गार्ड के लिए...
चक्रधरपुर, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल में ट्रेन मैनेजरों की रिक्तियों में नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस क्रम में 135 गुड्स गार्ड के लिए विभागीय परीक्षा के लिए कर्मचारियों का आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके लिए कार्मिक विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
रेलवे के गुड्स ट्रेन मैनेजर के लिए 135 पदों में भर्ती के लिए कर्मचारियों को पदोन्नति परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया है जिसमें 104 अनारक्षित, 23 एससी और 8 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस रिक्तियों में 60 प्रतिशत डी ग्रुप डी के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। गौरतलब है की गुड्स ट्रेन मैनेजरों की रिक्तियां को भरने के लिए आरआरबी से भी परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया वहीं इन रिक्तियों में से 60 प्रतिशत ग्रुप डी के कर्मचारियों को इसका लाभ प्राप्त होगा। जिसमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गईं है। गौरतलब है की चक्रधरपुर रेल मंडल में लगभग 370 ट्रेन मैनेजरों का पद खाली है जिसमें मेल एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर, सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर, सीनियर गुडस ट्रेन मैनेजर और गुड्स ट्रेन मैनेजरों का पद शामिल है। विभाग की ओर से 2 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया गया है।