ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुररेलवे के वैरिकेटिंग का कार्य रूका,जानिए क्यो

रेलवे के वैरिकेटिंग का कार्य रूका,जानिए क्यो

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के बैगुना गांव के पास रेलवे लाइन पार कर वर्षो से दांतीबेगुना सहित आस पास दर्जनो गांव के लोग आना जाना करते...

रेलवे के वैरिकेटिंग का कार्य रूका,जानिए क्यो
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरMon, 14 Mar 2022 02:20 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के बैगुना गांव के पास रेलवे लाइन पार कर वर्षो से दांतीबेगुना सहित आस पास दर्जनो गांव के लोग आना जाना करते है। सोमवार को रेलवे द्वारा उक्त मार्ग को बंद करने के लिए बैरिकेटिंग करने का कार्य शुरु किया, जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, बड़ी संख्या में ग्राणीण पहुंचे और बैरिकेटिंग करने का कार्य का विरोध करने लगें। इसी दौरान सूचना मिलने पर आजसू जिला अध्यक्ष राम लाल मुंडा, मनोज सिंह, सनातन प्रधान, भाजपा नेता पवन शंकर पांडेय सहित हरिश प्रधान, रुद्र प्रधान सहित कई पहुंचे और विरोध करने लगें। इसके बाद रेलवे द्वारा बैरिकेटिंग का कार्य स्थगित कर दिया गया है। वहीं नेताओं बैरेकेटिंग की जगह एलएचएस बनाने का मांग की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े