रेलवे ने जारी की 30 खाली क्वार्टरों की सूची
चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्मिक विभाग द्वारा क्वार्टर आवंटन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे ने इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के लिए कुल 30 रिक्त क्वार्टरों की सूची जारी की है। इसमें टाईप-1,...
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्मिक विभाग की ओर से चल रहे क्वार्टर एलाटमेंट का विशेष अभियान जारी है। इस अभियान के तहत रेलवे ने इंजिनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के लिए टाईप 1, टाईप 2 और टाईप 3 और टाईप यू के कुल 30 रिक्त क्वार्टरों की सूची जारी की है। चक्रधरपुर रेल मंडल के ईस्ट एरिया में टाईप-1 के 8, टाईप-2 के 9, टाईप-3 के 2 और टाईप-यू के 2 समेत कुल 21 क्वार्टर रिक्त हैं। वहीं वेस्ट सेटेलमेंट एरिया में टाईप-1 के 4, टाईप-2 के 3 और टाईप-3 के 2 समेत 9 क्वार्टर शामिल हैं। जरुरत मंद रेलवे कर्मचारी रेलवे के शर्तों को पूरा कर इसके लिए आवेदन कर क्वार्टर अपने नाम करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।