तीन रेल खंडों में मेगा ब्लॉक के कारण अगस्त और सितंबर माह में कई सवारी ट्रेनें रहेगी रद्द
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में अगस्त और सितंबर माह के विभिन्न तिथियों पर पांच घंटे का मेगा ब्लॉक किया जाएगा, जिसके कारण कई सवारी ट्रेनें रद्द रहेंगी। प्रभावित रूट्स में चक्रधरपुर-राउरकेला,...
चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत चक्रधरपुर राउरकेला अप लाइन, धूतरा राउरकेला डऊन लाइन और राजखरसावा डंगूआपोसी रेल खंड में प्रत्येक शनिवार को तथा राजखरसावा डंगूआ पोसी अप लाइन में प्रत्येक रविवार और चक्रधरपुर राउरकेला अप लाइन सेक्सन में 5 घंटे का मेगा ब्लॉक किया जाना है। धूतरा राउरकेला डाउन लाइन में प्रत्येक रविवार को 13 00 बजे से 18 00 बजे तक अगस्त माह में 17, 24 और तारीख को किया जाना उसी प्रकार सितंबर माह में 7, 14 ,21 और 28 को किया जाना है। वहीं राजखरसावा डांगुआपोसी अप लाइन में प्रत्येक रविवार को 11 30 बजे से 16 30 बजे पांच घंटे का मेगा ब्लॉक अगस्त माह में 18 और 25 को होगा। सितंबर में 1, 8 ,15 ,22 और 29 को किया जाना है। उसी प्रकार चक्रधरपुर राउरकेला अप लाइन में प्रत्येक बुधवार को 13 बजे से 18 बजे तक अगस्त माह में 21 और 28 तथा सितंबर माह में 4, 11, 18 और 25 तारीख को पांच घंटे का मेगा ब्लॉक किया जाना है जिसके लिए निम्नलिखित सवारी ट्रेनों को अगस्त और सितंबर माह के विभिन्न तिथियों में रद्द किया गया है। रद्द रहने वाली ट्रेनें 18109/18110 टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस 17, 24, 31, अगस्त और 7, 14, 21,और 28 सितंबर को रद्द रहेग।ट्रेन नंबर 08167/08168 राउरकेला झारसुगुड़ा राउरकेला मेमू स्पेशल 17,24, 31 अगस्त और 7,14, 21 और 28 सितंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया झारसुगुड़ा हटिया मेमू एक्सप्रेस 17, 24, 31 अगस्त और 7, 14, 21 और 28 सितंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 18113/18114 टाटा बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस 17, 24, 31 अगस्त और 7 ,14, 21 और 28 सितंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 18125/18126 राउरकेला पूरी राउरकेला एक्सप्रेस 17,24 , 31 अगस्त और 7,14,21 और 28 सितंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 08133/08134 टाटा जीएक्स टाटा मेमू स्पेशल 18 और 25 अगस्त और 1,8,15, 22 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 08163/08164 चक्रधरपुर राउरकेला चक्रधरपुर मेमू स्पेशल 21 और 28 अगस्त और 4, 11,18 और 25 सितंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 08145/08146 टाटा राउरकेला टाटा मेमू स्पेशल 21 और 28 अगस्त और 4,11,18 और 25 सितंबर को रद्द रहेगी उसी प्रकार ट्रेन नंबर 08147/08148 टाटा बादामपहाड़ टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन 21 और 28 अगस्त और 4,11,18 और 25 सितंबर को रद्द रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।