Railway Board Initiates Recruitment Process for 9 970 Locomotive Pilot Positions by 2025 रेलवे में 9970 सहायक लोको पायलटों की होगी नियुक्ति, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsRailway Board Initiates Recruitment Process for 9 970 Locomotive Pilot Positions by 2025

रेलवे में 9970 सहायक लोको पायलटों की होगी नियुक्ति

रेलवे बोर्ड ने वर्ष 2025 के लिए लोको पायलट के 9970 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। रेलवे के विभिन्न जोनों में रिक्तियों की समीक्षा के बाद, सहायक लोको पायलटों की सूची जारी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 21 March 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे में 9970 सहायक लोको पायलटों की होगी नियुक्ति

रेलवे बोर्ड ने लोको पायलट के वर्ष 2025 के लिए जोन स्तर पर कु ल 9970 पदों में आरआरबी के माध्यम से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु करने का निर्देश दिया है। रेलवे बोर्ड के जोनल रेलवे के आनलाईन इंडिंटिंग एंड रिक्वार्यमेंट मैनेजमेंट सिस्टम(ओआईआरएमएस) के द्वारा रेलवे के रनिंग कर्मचारियों(एएलपी) के पूरे जोनों में आवश्यकता होने वाले पदों की समीक्षा करने के बाद रेलवे जोन स्तर में 2025 के लिए कुल 9970 पदों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु करने का निर्देश दिया है। बोर्ड के द्वारा जारी किए गए रिक्त सहायक लोको पायलटों की सूची में सेंट्रल रेलवे के 376, ईस्ट सेंट्रल रेलवे के 700, ईस्ट कोस्ट रेलवे 1461, ईर्स्टन रेलवे 768, नार्थ सेंट्रल रेलवे 508, नार्थ ईर्स्टन रेलवे 100, नार्थीस्ट फ्रोंटियर रेलवे 125, नार्थन रेलवे 521, नार्थ वेर्स्टन रेलवे के 679, साउथ सेंट्रल रेलवे 989, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे 586, साउथ ईस्टन रेलवे के 796, और साउर्थन रेलवे के 510, वेस्ट सेंट्रल रेलवे 759, वेर्स्टन रेलवे के 885 तथा कोलकाता मेट्रो रेलवे के 225 पद शामिल हैं। मेट्रो रेलवे के रिक्त इन 225 पदों में ईस्टन रेलवे के मेट्रो रेलवे के 100 और साउथ ईर्स्टन रेलवे के कोलकाता मेट्रो रेलवे के 125 पद शामिल हैं। रेलवे बोर्ड के ओआईआरएमएस और एचआरएम ने आरआरबी बंगलुरु को रिक्त पदों में सूचना जारी होने के एक सप्ताह के भीतर प्रक्रिया शुरु करने का निर्देश जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।