Rail Safety Commissioner Inspects Bundamunda Electric Shed and Trials New WAG-10 Engine बंडामुंडा इलेक्ट्रिक शेड में नवनिर्मित इंजन का सफल ट्रायल, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsRail Safety Commissioner Inspects Bundamunda Electric Shed and Trials New WAG-10 Engine

बंडामुंडा इलेक्ट्रिक शेड में नवनिर्मित इंजन का सफल ट्रायल

चक्रधरपुर के बंडामुंडा इलेक्ट्रिक शेड का निरीक्षण करते हुए रेल सुरक्षा आयुक्त बृजेश कुमार मिश्रा ने कर्मचारियों की कार्यशैली का मूल्यांकन किया। उन्होंने नए डब्ल्यूएजी-10 इलेक्ट्रिक इंजन का सफल ट्रायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 11 Sep 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
बंडामुंडा इलेक्ट्रिक शेड में नवनिर्मित इंजन का सफल ट्रायल

चक्रधरपुर, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे के रेल सुरक्षा आयुक्त (मुख्य सेफ्टी कमिश्नर) बृजेश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को बंडामुंडा इलेक्ट्रिक शेड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शेड में कर्मचारियों के कार्यशैली और व्यवस्था का निरीक्षण किया। शेड में सुरक्षा संबंधी उपकरणों और विधि-व्यवस्था का मुआयना किया। इस दौरान सीआरएस मिश्रा ने इलेक्ट्रिक शेड के द्वारा निर्मित नए इंजन डब्ल्यूएजी 10-बंडामुंडा 10002 का ट्रायल किया। बताया जाता है कि बंडामुंडा इल्केट्रिक शेड के अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में दो पुराने डीजल इंजनों के उपकरणों को एसेंबल कर नया डब्ल्यूएजी-10 इलेक्ट्रिक इंजन बनाया गया है। आज बंडामुंडा रेलवे इलेक्ट्रिक शेड में इसका रेलवे मुख्य सेफ्टी कमिश्नर के द्वारा विधिवत निरीक्षण और सफल ट्रायल किया गया।

इसके बाद इंजीनियरिंग विभाग के तमाम अधिकारियों की उपस्थिति में इसे रेलवे को समर्पित कर दिया गया। आज इंजन को सीआरएस ने विधिवत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीईई (टीआरएस), एडीईएन आशीष कुमार, पीडब्ल्युआई-1 एसडीएस कुशवाह, पी डब्ल्युआई-2 उपेंद्र कुमार सहित अन्य शेड के तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।