राहुल कोंडाकेल का अंडर 17 फुटबॉल टीम में हुआ चयन
चक्रधरपुर के बुढ़ीगोड़ा गांव के राहुल कोंडाकेल का झारखंड फुटबॉल टीम में अंडर 17 के गोलकीपर के रूप में चयन हुआ है। वह 28-29 अक्टूबर को रायपुर में होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलेंगे। उनके पिता पूर्व...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी पंचायत के बुढ़ीगोड़ा गांव निवासी राहुल कोंडाकेल का झारखंड फुटबॉल टीम में अंडर 17 में गोलकीपर के रूप में चयन हुआ हैं। राहुल कोंडाकेल 28 से 29 अक्टूबर तक रायपुर में होने वाले फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड टीम के लिए खेलेंगे। बतातें चलें कि राहुल कोंडाकेल के पिता पूर्व मुखिया भी रह चुके हैं। पश्चिमी सिंहभूम जिले से राहुल कोंडाकेल का इकलौता झारखंड टीम में चयन हुआ हैं। इस संबंध में राहुल कोंडाकेल ने बताया कि उनका सपना हैं कि राज्य के साथ-साथ वे देश के लिए फुटबॉल खेंले। वहीं गांव के मानकी राजू जामुदा, सुरेश पूर्ति ने झारखंड टीम में चयन होने तथा फुटबॉल खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दिया हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।