पोलियो अभियान की सफलता को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली
चक्रधरपुर के रानी रसाल मंजरी राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। बच्चों और शिक्षकों ने तख्तियां लेकर शहर में रैली निकाली और अभिभावकों को पोलियो...
चक्रधरपुर ।रानी रसाल मंजरी राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को पल्स पोलियो अभियान को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।इस दौरान बच्चों ने हाथ में तख्तियां लेकर जागरूकता रैली शहर में निकाली।रैली स्कूल से निकलकर पवन चौक,भगत सिंह चौक, चेक नाका, टाउन काली मंदिर होते हुए स्कूल परिसर पहुंचा। इस दौरान बच्चों ने नारा लगाया पोलियो की खुराक पिलाना है पोलियो को दूर भगाना है।इसी नारे के साथ शिक्षकों ने भी अभिभावकों को समझाया कि वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दिलवाएं ताकि इस बीमारी का भारत से पूर्ण रुप से उन्मूलन किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।