लोको पायलटों ने 25 प्रतिशत रनिंग भत्ता को लेकर लगाया काला बिल्ला
रनिंग कर्मचारियों का 25 प्रतिशत बढ़ा रनिंग भत्ता नहीं दिए जाने के विरोध में बुधवार को आल इंडिया लोको पायलट एसोसिएशन केंद्रीय कमेटी के

चक्रधरपुर, संवाददाता। रनिंग कर्मचारियों का 25 प्रतिशत बढ़ा रनिंग भत्ता नहीं दिए जाने के विरोध में बुधवार को ऑल इंडिया लोको पायलट एसोसिएशन केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर देशभर के क्रू एंड गार्ड लॉबियों और ट्रेनिंग स्कूलों में मनाए जा रहे काला दिवस के क्रम में अलारसा चक्रधरपुर मंडल शाखा की ओर से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के क्रू लॉबी के पास लोको पायलटों ने शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में लोको पायलटों ने रेल प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। उनका तर्क था कि चूंकि रेलवे में 1 जनवरी 2024 से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अनुसार कर्मचारियों का अन्य भत्तों जैसे हाउस रेंट टीए आदि में भी बढ़ोत्तरी होनी चाहिए। लेकिन रेल प्रशासन ने रनिंग कर्मचारियों को बढ़ा हुआ भत्ता प्रदान नहीं किया है। जबकि अन्य विभागों के कर्मचारियों में यह लागू कर दिया गया है। रनिंग कर्मचारियों के द्वारा कई बार पत्राचार, ईमेल इत्यादि के माध्यम से रेल प्रशासन से मांग की गई। इस अंतरालत में इस मांग को लेकर लॉबियों में लोको पायलटों के द्वारा प्रदर्शन भी किया गया लेकिन रेल प्रशासन की ओर से अभी तक रनिंग कर्मचारियों को किलोमीटर भत्ता या रनिंग भत्ता प्रदान नहीं किया गया है। इस मांग को लेकर आज चक्रधरपुर रेलने स्टेशन के क्रू लॉबी के पास अपनी ड्यूटी निभाते हुए लोको पायलटों ने प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया। यह प्रदर्शन चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों के क्रू लॉबी और ट्रेनिंग स्कूलों में दिन से 10 बजे से लेकर 12 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से अलारसा के शाखा सचिव ललन कुमार, शाखा सयुक्त सचिव शशि रंजन, संगठन सचिव आर एस बारा, कोषाध्यक्ष सी एम महतो, सह कोषाध्यक्ष शुभम प्रधान, नीलमणी, राजीव कुमार, बीबी महतो, पंकज कुमार, आर के जायसवाल, घनश्याम महतो, के के पांडे, देवेंद्र सिंह सहित बढ़ी संख्या में लोको पायलट शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।